इंदौर । बार एसोसिएशन (जिला कोर्ट) के वार्षिक चुनाव के कल होने वाले मतदान का प्रचार अपने चर्म पर है प्रत्याशियों द्वारा भीषण गर्मी में खूब पसीना बहाया जा रहा है । अध्यक्ष पद को लेकर चर्चा है .." रेगुलर प्रेक्टिशनर बनाम अनरेगुलर प्रेक्टिशनर" मुद्दा वाजिब भी है बार मे कई ऐसे अभिभाषक भी है जो रेगुलर नही है लेकिन प्रत्याशियो की दौड़ में शामिल है । अब ऐसे प्रत्याशी चुनाव के बाद दर्शन देने ही नही आ सकेंगे तो बकिलो की समस्याओं का निदान कैसे कर सकेंगे ..? ये प्रश्न चर्चा का विषय बना है । अध्यक्ष पद के दावेदारों में एडवोकेट रोशन सोनकर का पलड़ा भारी है ।श्री सोनकर जहां रेग्युलर प्रैक्टिसनर है वही सेवाभावना से हरेक के दुख : सुख में हमेशा मदद के लिये खड़े रहते है मृदुभाषी स्वभाव के धनी श्री सोनकर के पक्ष में वरिष्ठ अभिभाषक एवं गुरुकुल के आचार्य श्री शिवदत्त बोहरा साहब पूर्व अध्यक्ष श्री वर्मा अपने कई जूनियरों सर्वश्री कोमल दीक्षित,पंकज दुबे ,मिनेश पांडे ,राजेश शुक्ला, निधि बोहरा सहित अन्य रोशन सोनकर को जिताने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका में लगे है । कई वरिष्ठों का आशीर्वाद भी श्री सोनकर को प्राप्त है वैसे अध्यक्ष पद के दूसरे प्रतयाशी अपने आप को हारा हुआ मान रहे है ,ये भी तय है कि श्री सोनकर अध्यक्ष पद पर पदासीन होने के बाद अभिभाषकों के हित मे कई अभूतपूर्व कार्य करेंगे ।
No comments:
Post a Comment