इंदौर - स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सम्पन्न..

इन्दोर जिला न्यायालय स्थित एल, एस, शुक्ला प़ाथमिक चिकित्सा केन्द मे विधानसमा के पूर्व अध्यक्ष एवं अभिभाषक स्वः वाय,.डी शुक्ला की प़थम पुण्य तिथि के उपलक्षमें स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अभिभाषक संघ एवं रोटरी क्लब आँफ इन्दौर अपटाउन व्दारा किया गया।शुभारम्भ जिला एवं सत्र न्यायाधीश भूपेन्द़ कुमार निगम एवं सी, जे, एम सा, ने दीप प़ज्वलित कर किया ।रूबेला.का टीका भी लगाया गया।सम्भागायुक्त संजय दुबे के मुख्य आतिथ्य में व्याख्यान माला आयोजित की  गई डाँ अपूर्व पुराणिक , डाँ, नीरजा पुराणिक ,डाँ, निपुण ने व्याख्यान दिये ।अध्यक्षता अभिभाषक संघ अध्यक्ष सुरेनद़ कुमार वर्मा ने की स्वागत अजय शंकर उकास पिंकी सुनहरे  रो, रविन्द़ शाह.रो, सुन्दरदास शिंघानी आदि ने किया  डाँ पूनम माथुर व इनरविल क्लब के सदस्य भी उपस्थित थे।।संचालन कमल गुप्ता ने किया ।आभार संघ सचिव जय हार्डिया ने व्यक्त किया ।

No comments:

Post a Comment