नक्‍सली हमले में crpf के 26 जवान शहीद...

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 26 जवान शहीद हो गए हैं। वहीं, कई जवान घायल और सात लापता बताए जा रहे हैं। घायलों को रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।माना जा रहा है कि हमले के दौरान नक्‍सली कुछ जवानों के साथ उनके हथियारों को भी अपने साथ लेते गए। आधिकारिक  सूत्रों के मुताबिक यह हमला सोमवार दोपहर उस समय हुआ जब जवानों का काफिला चिंतामणी गुफा इलाके से गुजर रहा था।इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई फायरिंग में 26 जवान शहीद हो गए। वहीं,कई जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल जवानों को हेलिकॉप्टर के जरिए रायपुर भेजा गया है।क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस दल रवाना किया गया और घायल जवानों को बाहर निकाला गया। सीआरपीएफ की कोबरा टीमें मुठभेड़ की जगह पर पहुंच गई हैं। वहां सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि घायलों के निकालने के लिए एक हेलीकॉप्टर भी घटनास्थल के लिए भेजा गया। इधर दंतेवाड़ा में भी सुरक्षा बलों ने एक IED को डिफ्यूज कर दिया। नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के रास्ते में ये IED लगाई थी।पिछले महीने दंतेवाड़ा जिले में ही गश्त पर निकले पुलिस बल पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया था, जिसके बाद पुलिस ने नक्सलियों पर जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान हुई मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए थे।

 

No comments:

Post a Comment