नई दिल्ली । कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को मजबूत बल्लेबाजों से लैस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को बुरी तरह धो डाला। ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 27वें मैच में कोलकाता ने बैंगलोर को 82 रनों से शिकस्त दे दी।
कोलकाता ने बैंगलोर के सामने 132 रनों का लक्ष्य रखा था। ऐसा लग रहा था कि बैंगलोर की टीम इस स्कोर को आसानी से हासिल कर लेगी, लेकिन हुआ इसके उलट। बैंगलोर टीम महज 9.4 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 49 रन पर ही ढेर हो गई। इस तरह बैंगलोर ने आईपीएल इतिहास का रिकार्ड न्यूनतम स्कोर दर्ज हो गया।कोलकाता से मिली इस करारी हार को कप्तान कोहली ने आईपीएल इतिहास का सबसे खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन बताया है। इसके साथ ही वे अपनी टीम की इस शर्मनाक हार से काफी निराश भी दिखे।इस मैच में कप्तान कोहली तीसरी गेंद पर जीरो पर ही आउट हो गए। पवेलियन लौटते जाते वक्त वो काफी गुस्से में दिखे। कोहली साइट स्क्रीन के पास किसी शख्स के खड़े होने की वजह से गेंद पर फोकस नहीं कर पाए। कोहली ने डगआउट में जाकर मैच अधिकारी को अपने पास बुलाकर इसके लिए आपत्ति भी जताई। इसके तुंरत बाद पुलिस ने स्क्रीन के ऊपर स्टैंड्स पर बैठे लोगों को वहां चहल-कदमी करने से मना किया गया।मैच के बाद कोहली ने कहा कि ये हार ऐसी है कि मैं कुछ भी कहने की हालत में नहीं हूं। जब भी आप प्रोफेशनल क्रिकेट खेलते हैं तब आपसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहती है लेकिन हम ऐसा बिल्कुल भी नहीं कर सके। साइट स्क्रीन पर परेशानी के चलते आउट होने के सवाल पर कोहली ने कहा कि ईडन गार्डन में स्क्रीन बहुत छोटी है और गेंद खेलने के दौरान ही कोई शख्स स्क्रीन के पास खड़ा हो गया। इससे उनका ध्यान भटका। हालांकि कोहली ने कहा मैदान पर ऐसी चीजें होती रहते हैं ये कोई बड़ी बात नहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि वो आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे उनके बाद वाले बाकी 9 बल्लेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।बता दें कि रविवार को बैंगलोर के सामने महज 132 रनों का छोटा लक्ष्य था बावजूद इसके पूरी टीम 49 रनों पर ही सिमट गई. विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (7), एबी डिविलियर्स (8), पवन नेगी (2) ही रन बना सकेकोलकाता की धारदार गेंदबाजी के आगे बैंगलोर के बल्लेबाजों के पसीने छूट गए। केकेआर की ओर से नाथन कुल्टर नाइल और क्रिस वॉक्स ने तीन-तीन विकेट, जबकि उमेश यादव ने एक विकेट लिया। नाथन कुल्टर को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
आउट होने पर गुस्सा हुए विराट. हार पर बोलती बंद..
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment