लखनऊ। मंगलवार को योगी कैबिनेट की पहली मीटिंग में लघु और सीमांत किसानों के लिए कर्ज माफी का बड़ा फैसला किया गया है. करीब 2.3 लाख किसानों में से 2.15 किसान लघु और सीमांत किसान हैं उनका ऋृण माफ किया गया है. किसानों का 30,729 करोड़ का कुल ऋृण माफ किया गया है. किसानों का करीब 1 लाख रुपये तक का ऋृण माफ किया गया है.बता दें कि सरकार बनने के 16 दिन के बाद कैबिनेट मीटिंग हुई है. इस देरी के पीछे की वजह को भी कर्जमाफी का फैसला ही बताया जा रहा है.कैबिनेट मीटिंग में लिए गए खास फैसले-80 लाख मीट्रिक टन गेंहू की खरीद होगी. किसानों को बिचौलियों से राहत मिलेगी.एंटी रोमियो दस्ते को निर्देश जारी किया गया है कि अगर कोई कपल कहीं बैठा है तो उनसे पूछताछ करने जैसी कार्रवाई पाई गई तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी.किसानों को आलू की फसल का उचित मूल्य नहीं मिलता है. आलू की फसल उगाने वाले किसानों को कैसे मदद की जाएगी उसके लिए कमेटी बनाई जाएगी.नई उद्योग नीति बनाने का फैसला किया गया है. इसके लिए मंत्री समूह का गठन मुख्यमंत्री ने किया है, जो अलग-अलग राज्यों में जाकर वहां की उद्योगनीति की बारीकियों का अध्ययन करेगा. इससे प्रदेश में अच्छी उद्योगनीति का निर्माण होगा. दिनेश शर्मा के नेतृत्व में यह समूह बना है.अवैध खनन का अपराध के लिए नई समिति बनी है जिसके अध्यक्ष हैं केशव प्रसाद मौर्य पूर्वांचल के गाजीपुर जिले में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने का फैसला. कैबिनेट की सहमति भी जरूरी है इसके लिए फैसला लिया गया है.26 अवैधबूचड़खानों को बंद किया गया है, बाकियों को दिशानिर्देश जारी किया गया है. कैबिनेट ने मुहर लगाई है कि अवैध बूचड़खाने बंद होंगे. इस दिशा में सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के आदेश पर सरकार चलेगी. पुराने लाइसेंस को रिन्यू करने में कोई आपत्ति नहीं
No comments:
Post a Comment