आरबीआई जल्द जारी करेगा 200 रुपए का नोट.....

नई दिल्ली।नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने 2000 और 500 रुपए के नोट जारी किए। अब आरबीआई जल्द ही 200 रुपए का नोट ला सकता है। बताया जा है कि 200 रुपए के नए नोट को लेकर तैयारी भी शुरु हो गई हैं।मीडिया में चल रहीं खबरों के माने तो 2000 रुपए के बाद अब पहली बार आरबीआई 200 रुपए के नोट छापने की तैयारी कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक आरबीआई के सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इसकी मंजूरी दे दी है। सूत्रों के अनुसार 200 रुपए के साथ 1000 और 100 रुपए के नए नोट को नए सिरे से छपने का प्रस्ताव बोडज़् ने दिया है।
सुरक्षा फीचर्स से होगा लैस-सूत्रों के मुताबिक 200 रुपए के इस नए नोट में सुरक्षा के फीचर्स नए होंगे। इस नोट में ऐसे फीचर्स होंगे ताकि इसकी नकल नहीं की जा सके। हालांकि इसकी पूरी जानकारी अभी मुहैया नहीं कराई गई है।केंद्र सरकार इस योजना पर काम करने पर विचार कर रही है कि 2000-500 रुपए जैसे बड़े मूल्य वर्ग के बैंक नोटों के सुरक्षा फीचर्स हर तीन-चार साल में बदल दिए जाएं। सरकार के इस विचार के पीछे असल वजह जाली नोटों की बढ़ती समस्या है।सूत्रों की मानें तो गुरुवार को जाली नोटों से निपटने और नोटों के सुरक्षा फीचर्स में बदलाव लाने के संबंध में केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि समेत वित्त व गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई थी।

No comments:

Post a Comment