भोपाल। ट्रेन की एक बोगी मे ब्लास्ट होने से एक दर्जन लोगो के घायल हो गए यात्री दहशत में है यहाँ अफरा तफरी मच गयी प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल से उज्जैन शुबह 8:10 पर चलने वाली 59320 रेल में जबड़ी स्टेशन से जाते समय ब्लास्ट होने के साथ एक डिब्बा पटरी से उतरा गया यात्रिओ में अफरा तफरी मच गयी ब्लास्ट में सिमी का हाथ होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता घटना में बारह लोगो के घायल होने की सूचना है । भौपाल से रेलवे की इमरजेंसी एम्बुलेन्स रवाना हो गयी है ।
No comments:
Post a Comment