लखनऊ से जुड़े ट्रेन ब्लास्ट के तार आतंकी घिरे फायरिग जारी..

लखनऊ । यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत सिंह चौधरी ने बताया कि लखनऊ के ठाकुरगंज की हाजी कॉलोनी के एक घर में छिपे आतंकी के खिलाफ एटीएस का ऑपरेशन अभी भी जारी है। उन्होंने बताया कि हम सोच रहे थे कि एक ही आतंकी है पर वहां दो हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि हम उन्हें जल्दी ही गिरफ्तार कर लेंगे। मौके पर एटीएस (एंटी टेरेरिस्ट स्‍क्वायड) व कमांडो मौजूद हैं।इसके पहले आईजी एटीएस असीम अरुण के नेतृत्व में कमांडो टीम और राजधानी पुलिस के अधिकारी करीब साढ़े तीन बजे हाजी कॉलोनी पहुंचे। मकान की चारों तरफ से घेराबंदी करके अधिकारियों ने वहां रह रहे एक परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला।इस बीच आतंकी ने खुद को कमरे में बंद कर फायरिंग की। तीन घंटे के दौरान आतंकी ने रुक-रुककर कई राउंड गोलियां चलाईं। उस पर काबू पाने के लिए एटीएस के कमांडो ने आंसू गैस के गोले छोड़े और जवाबी फायरिंग भी की। करीब छह घंटे चली मुठभेड़ के बाद कमरे में बंद आतंकी की तरफ से गोलियां चलनी बंद हो गईं।मौके पर मौजूद अफसरों का कहना है कि शायद आतंकी मर चुका है। अब घर के अंदर के सही हालात को जानने के लिए कमरे की छत काटी जा रही है।एटीएस को हाजी कॉलोनी में आतंकी के छिपे होने की खबर कानपुर के जाजमऊ क्षेत्र से पकड़े गए फैजल नाम के आतंकवादी ने दी थी। यह भी पता चला था कि हाजी कॉलोनी में छिपे आतंकवादी के पास एसएलआर और एके-47 जैसे अत्याधुनिक असलहे और गोला-बारूद है।इस इनपुट के बाद एटीएस के आईजी अपनी टीम लेकर हाजी कॉलोनी मस्जिद के बगल में स्थित मकान पहुंच गए।मंगलवार को शुबह जबड़ी स्टेशन पर हुए ब्लास्ट के बाद ats की सक्रियता से पकडे गए दो संदिग्ध की गिरफ़्तारी से ब्लास्ट के सूत्र लखनऊ से जुड़े पाये जाने पर इनका ठिकाना मिला ।

No comments:

Post a Comment