चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर राज्य कांग्रेस प्रधान कैप्टन अमरिंदर सिंह को बधाई दी है। पीएम मोदी ने कैप्टन अमरिंदर को फोन किया और जीत के संग जन्म दिन करी बधाई दी। प्रधानमंत्री ने इसकी जानकारी खुद ट्वीट कर दी है।प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है, ' मैंने कैप्टन अमरिंदर सिंह को फोन किया और पंजाब में जीत उन्हें बधाई दी। मैंने उनको जन्म दिन की भी शुभकामनाएं दीं अौर उनके स्वस्थ जीवन व लंबी आयु की कामना की।'Spoke to & congratulated him on the win in Punjab. Also wished him a happy birthday & prayed for his long & healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) बता दें कि पंजाब में दस साल बाद कांग्रेस की बहुमत के साथ वापसी हुई है। शनिवार का दिन कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया। पंजाब की जनता ने न केवल उन्हें जन्मदिन पर जीत का तोहफा दिया, बल्कि एक बार फिर कांग्रेस की सत्ता में वापसी सुनिश्चित कर दी।गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जनता से एक भावुक अपील की थी। उन्होंने विधानसभा चुनाव 2017 को उनका अंतिम चुनाव करार दिया था। कांग्रेस ने पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। कैप्टन इससे पहले भी 26 फरवरी 2002 से 1 मार्च 2007 तक पंजाब के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और अब 2017 में फिर से वे पंजाब की कमान संभालेंगे।
No comments:
Post a Comment