ब्राजील - राष्ट्रपति ने भूतों के डर से सरकारी बंगला छोड़ा..!

रियो डी जिनेरियो. किसी गांव या दूरदराज के इलाके से तो आए दिन भूत- प्रेत की खबरें आती रहती है। जिसे आमतौर पर अंधविश्वास बताकर खारिज कर दिया जाता है। लेकिन, ब्राजील में राष्ट्रपति का परिवार भूत-प्रेत से परेशान बताए जा रहे हैं। भूत की दहशत भी ऐसी कि ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल टेमेर ने ब्रासीलिया स्थित अपना आलीशान सरकारी महल एल्वोरेडा पैलेस खाली कर दिया है। बताया जाता है कि 76 वर्षीय टेमर और उनकी 33 वर्षीय पत्नी मार्केला को यह पैलेस भूतहा लगता है। राष्ट्रपति मिशेल टेमेर ने भूतों के खौफ से अपनी पत्नी और 7 साल के बेटे के साथ उप-राष्ट्रपति के घर रहने चले गए हैं, जो कि एल्वोरेडा पैलेस से काफी छोटा है।
सिर्फ संदेह के आधार पर लिया फैसला राष्ट्रपति टेमर ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा है कि मुझे यहां कुछ अजीब लगता है। मैं पहली रात से ही यहां सो नहीं पाया हूं। उन्हें ऐसा लगता है कि इस बंगले में अच्छी उर्जा नहीं है। उन्होंने अपनी पत्नी के बारे में बताया कि मार्केला को भी ऐसा ही महसूस हो रहा था। सिर्फ मिशेलजिन्हो (उनका बेटा) को यह पसंद आया है। वह एक जगह से दूसरी जगह भागता रहता था। हम तो यह भी सोचने लग गए थे कि कहीं यहां भूत तो नहीं हैं?
अनुष्ठान भी कराया - मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मार्केला टेमर ने बुरी आत्माओं को भगाने के लिए एक पादरी को भी अपने बंगले पर बुलाया था। लेकिन बताया जाता है कि इससे भी उन्हों कोई फायदा नजर नहीं आया। इसके बाद टेमर परिवार जबीरू पैलेस में चले गए।सभी सुविधाओं से लैस व वैज्ञानिक तौर पर बना है बंगला -एल्वोरेडा पैलेस का डिजाइन ब्राजील के वास्तुकार ऑस्कर नाइमेयर ने किया था। इसमें एक बड़ा स्वीमिंग पूल, फुटबॉल का मैदान, प्रेयर रूम, हॉस्पिटल और एक बड़ा बगीचा भी है। एल्वोरेडा का अर्थ है सूर्योदय।

No comments:

Post a Comment