गुरु को गिफ्ट किया दो करोड़ का फ्लैट...!

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना ने अपने योग गुरु को 2 करोड़ का फ्लैट गिफ्ट किया है। कंगना के इस योग गुरु का नाम है सूर्य नारायण सिंह। बहरहाल, अपने इस गुरु को कंगना ने हाल ही में 2 करोड़ का फ्लैट गिफ्ट किया है। इस 2 बीएचके फ्लैट में एक शानदार बालकनी है जहां नारायण सिंह योग क्लासेज लगाएंगे।जानकारी के अनुसार बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले कंगना की मुलाकात जुहू बीच पर एक शख्स से हुई थी. उनकी जिमनास्टिक देखकर कंगना इतना प्रभावित हुईं कि उन्होंने तुरंत उस व्यक्ति को अपना गुरु बना लिया और तभी से उनसे योग सीख रही हैं। खबरों के अनुसार कंगना ने ये फ्लैट नारायण सिंह को गुरु दक्षणिा के तौर पर दिया है।बताया जाता है कि हर उतार-चढ़ाव में सूर्य नारायण सिंह ने कंगना का हमेशा साथ दिया है। इसके बदले में उन्होंने कभी कोई डिमांड या उम्मीद नहीं रखी लेकिन कंगना को खुद से ही लगा कि उन्हें अपने योग गुरु के लिए कुछ करना चाहिए। बताया जा रहा है कि कंगना ने अपने गुरु को बस फ्लैट ही गिफ्ट नहीं किया है बल्कि वे उनको इस घर में एक बेहतरीन योग सेंटर बनाने में पूरी मदद भी कर रही हैं।

No comments:

Post a Comment