नहर में बस गिरने से ग्यारह की मौत, तीस से अधिक घायल..

हैदराबाद |  कृष्णा जिले में मंगलवार को एक निजी बस पुल से नहर में गिर गई, जिससे ग्यारह लोगों की मौत हो गई और तीस से अधिक घायल हो गए. भुवनेश्वर से हैदराबाद आ रही बस पुल के डिवाइडर से टकराकर मुलापदु के पास एक नहर में गिर गई. दिवाकर ट्रैवेल्स कंपनी की वॉल्वो बस विजयवाड़ा को पार करने के कुछ मिनट बाद ही दुर्घटना का शिकार हो गई.
बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे कई यात्री बस के अंदर फंस गए. राहत कर्मियों ने दरवाजे व खिड़कियां काटकर यात्रियों को बाहर निकाला. बस में 44 यात्री सवार थे, इनमें नौ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. कई घायलों की हालत गंभीर है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

No comments:

Post a Comment