नई दिल्ली। पाकिस्तान के लाहौर में पंजाब असेंबली के पास हुए जोरदार धमाके में डीआईजी-ट्रैफिक समेत 16 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा लाहौर के मॉल रोड और चेयरिंग क्रॉस रोड पर हुआ है, जहां बडी संख्या में लोग प्रदर्शन के लिए एकत्र हुए थे। लाहौर के सीसीपीओ अमीन वैनसी ने बताया कि इस धमाके में चीफ ट्रैफिक अधिकारी अहमद मोबिन शहीद हो गए हैं। पुलिस के सीनियर सुपरिटेंडेट जाहिद गोंडल भी शहीद हो गए हैं। इस धमाके के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे हैं। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार हादसे में कई लोग घायल हुए है जिन्हें इलाज के लिए गंगाराम मेडिकल सेंटर और अन्य अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सरकार के ड्रग्स नियमों को लेकर पंजाब प्रांत के मेडिकल स्टोर मालिक सोमवार को पंजाब असेंबली के पास प्रदर्शन करने के लिए एकत्र हुए थे। इस दौरान एक जोरदार बम धमाका हुआ।बताया जा रहा है कि जब मेडिकल स्टोर मालिक प्रदर्शन कर रहे थे कई मीडियाकर्मी भी इस दौरान वहां मौजूद थे। यह धमाका इतना जोरदार था कि आसपास खडी गाडियों के शीशे टूट गए।
No comments:
Post a Comment