नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने Paytm, मोबिक्विक, एयरटेल मनी सहित सभी ई-वॉलेट को ब्लॉक कर दिया है। अब SBI की नेट बैंकिंग से इन वॉलेट में पैसे ट्रांसफर नहीं किए जा सकेंगे। हालांकि, SBI के डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स के जरिए इन वॉलेट्स में पहले की तरह ही पैसे ट्रांसफर होते रहेंग !बैंक ने इस फैसले को लेकर RBI को सफाई दी है। SBI ने अपनी सफाई में सुरक्षा और कारोबारी हित का हवाला दिया है।बिजनेस चैनल 'CNBC आवाज' की एक रिपोर्ट के मुताबिक RBI ने ई-वॉलेट्स को ब्लॉक करने पर SBI से जवाब तलब किया था।Paytm को ब्लॉक किए जाने पर SBI ने कहा है कि सुरक्षा के उल्लंघन के कारण ऐसा निर्णय लिया गया है।
बैंक के मुताबिक कई ग्राहक फिशिंग के शिकार हुए थे, जिसके चलते यह फैसला लिया गया।बैंक ने कहा कि Paytm पर यह रोक अस्थायी है और सुरक्षा मानकों की समीक्षा के बाद इस रोक को हटाने पर विचार किया जाएगा।रिपोर्ट के मुताबिक Paytm के प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा के उल्लंघन का मामला भी सामने आया था।इसके अलावा इन ई-वॉलेट्स को ब्लॉक करने की एक वजह प्रतिस्पर्धा भी है।बैंक खुद अपने ऐप 'SBI Buddy' को प्रमोट करना चाहता है।
SBI ने सभी ई-वॉलेट को किया ब्लॉक...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment