लखनऊ । समाजवादी पार्टी का दंगल अभी थमा नहीं है। लखनऊ में रामगोपाल यादव की तरफ से बुलाए गए पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया गया है। वहीं मुलायम और शिवपाल के समर्थक भी पार्टी दफ्तर पहुंचे। पार्टी दफ्तर के बाहर शिवपाल के समर्थक व मुलायम सिंह के समर्थक सड़क पर उतर आए हैं। बड़ी संख्या में समर्थक हंगामा और प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं सपा कार्यालय के बाहर भी बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा है। जिसे देखते हुए प्रदेश में पुलिस ने सुरक्षा को बढ़ा दिया है, इसके साथ ही कई शहरों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ा दिया गया है। समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव के निवास 5 कालिदास मार्ग व मुलायम सिंह यादव के घर के बाहर की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। इन तमाम जगहों पर कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं और जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं अखिलेश यादव के घर के सामने एक समर्थक ने आत्मदाह की भी कोशिश की, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है। ऐसे में पुलिस प्रदेश की कानून व्यवस्था को पैनी नजर रख रही है, जिससे हालात बेकाबू नहीं होने पाए।
No comments:
Post a Comment