नई दिल्ली । पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन्मदिवस के मौके पर उनके दिल्ली स्थित निवास 27 सफदरजंग पर मानो पूरा मध्यप्रदेश उमड़ पड़ा है। हर आंख अपने प्रिय नेता को तलाशती दिख रही थी। जैसे ही घड़ी ने 11 बजाए आकाश जयघोष से गूंज उठा। श्री सिंधिया के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही वातारण में खुशी की महक गमक उठी। मौका था श्री सिंधिया के जन्मदिवस का जिसे मनाने पूरे प्रदेश से नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।पूर्व केंद्रीय मंत्री और गुना-शिवपुरी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का जन्मदिवस मनाने और उन्हें शुभकामनाएं देने पहुंचे पूरे प्रदेश के नेता और कार्यकर्ताओं ने 27 सफदरजंग को होर्डिंग और बैनरों से पाट दिया है। आॅनलाइन टीम मुस्तैदी से सारे इंतजाम देख रही थी। युवराज महाआर्यमन सिंधिया से सभी से मिल रहे थे और इस बात पर भी नजर रख रहे थे कि दूर-दराज से आने वाला को भी मेल-मुलाकात से रह न जाए। सुबह के 11 बजते ही श्री सिंधिया के आने की सूचना मिलते ही जयघोषों ने आकाश गुंजायमान कर दिया। श्री सिंधिया ने सभी से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात की और शुभकामनाएं स्वीकार कीं। इस मौके पर मुन्नालाल गोयल, सुनील शर्मा, कृष्णराव दीक्षित (पार्षद), रश्मि पवार शर्मा, सुनील श्रीवास (पप्पू), अशोक पाराशर, मोहित जाट, पुनीत शर्मा, अमित शुक्ला, मितेंद्र सिंह, घनश्याम भाई, हिमांशु शर्मा, मोहन सिंह, राहुल पाराशर, रंजीत तोमर, गजेन्द्र यादव, जोगेन्द्र मावई, सुमित शर्मा, राजू कुशवाह, हेवरन कंषाना, शैलेन्द्र चौहान, अर्पित गौड़ सहित बड़ी संख्या में प्रदेश भर के नेता और कार्यकर्ता शामिल थे।
No comments:
Post a Comment