अभिनेता सलमान खान शिकार मामले में बरी...

जोधपुर । मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (जोधपुर जिला) दलपतसिंह राजपुरोहित ने सलमान खान की मौजूदगी में फैसला सुनाया। सलमान को इस मामले में बरी कर दिया गया। इस मामले में सलमान खान के खिलाफ अवैध हथियार रखने और उनसे शिकार करने का आरोप था, जिसमें करीब 19 साल बाद ट्रायल पूरा हुआ है। फैसला सुनने के लिए सलमान खान अपनी बहन अलवीरा के साथ मंगलवार शाम को ही जोधपुर पहुंच चुके थे। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (जोधपुर जिला) दलपतसिंह राजपुरोहित ने गत 9 जनवरी को अभियोजन और बचाव पक्ष दोनों की अंतिम बहस पूरी होने के बाद 18 जनवरी को फैसले की तारीख तय की थी।

No comments:

Post a Comment