स्कूल बस-ट्रक की टक्कर में 25 बच्चों की मौत 30 घायल..

एटा । उत्तर-प्रदेश के एटा जिले के अलीगंज रोड पर गुरुवार को घने कोहरे की वजह से स्कूल बस और ट्रक में टक्कर हो गई। खबरों के मुताबिक टक्कर में 25 बच्चों की मौत हो गई है और 30 से ज़्यादा बच्चे ज़ख़्मी हुए है। खबर है की बस में 50 से ज़ायद बच्चे सवार थे। बस में सवार बच्चो की आयु 7-10 बताई गई है। बताया जा रहा है कि घने कोहरे के चलते बस और ट्रैक की टक्कर आमने सामने से हुई है। पहले 15 बच्चों की मौत की खबर आई थी लेकिन यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत सिंह ने 25 बच्चों की मौत की पुष्टि की है, इस पुरे हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुःख जताते हुए कहा की 'उत्तर प्रदेश के एटा में दुखत दुर्घटना पर दुखी हूँ। मैं शोक संतप्त परिवारों के दर्द को साझा और युवा बच्चों के निधन पर शोक प्रकट करता हूँ'।उन्होंने ये भी कहा कि "मैं प्रार्थना करता हूँ कि एटा में दुर्घटना में घायल हुए बच्चे जल्द से जल्द ठीक हो। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक जावेद अहमद ने इसपर शोक प्रकट करते हुए कहा कि 'प्राथमिकता में फंसे बच्चों को बचाने के लिए बचाव अभियान चल रहा है। सख्त कार्रवाई स्कूल के खिलाफ कार्रवाई जाएगी'ठंड के कारण डीएम ने स्कूल बंद रखने का आदेश दिया था। हालांकि, इसके बाद भी स्कूल खोला गया। एटा के डीएम मोहन सिंह ने पत्रकारो से बताते हुए कहा कि, ठंड के कारण स्कूलों को 20 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया था। स्कूल प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने ये भी बताया कि बस के अंदर से सभी घायल स्कूली बच्चों को निकाल लिया गया है। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पतालों में भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment