विद्रोहियों ने स्कूल में दागी 4 मिसाइलें, 70 लोगों की मौत

सना। यमन की राजधानी सना में हवाई हमला कर सऊदी गठबंधन वाली सेना ने स्कूल को निशाना बनाया है। विद्रोहियों की तरफ से चलाई जाने वाली समाचार एजेंसी का कहना है कि हवाई हमला करने  के लिए स्कूल पर 4 मिसाइलें दागी गई हैं। एजेंसी ने यह दावा किया है कि रविवार को ये मिसाइलें दागी गई हैं। हालांकि, अभी तक किसी के मौत की सूचना नहीं है। इस ताजा हवाई हमलों में 75 लोगों की मौत हो गई है।
इंडिपेंडेट की रिपोर्ट के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन संभालने के बाद पहले अमरीकी ड्रोन हमले में यहां के दक्षिणी प्रांत में दो अल-कायदा आतंकियों को मार गिराया गया है। सऊदी नीत गठबंधन के हवाई हमलों और बाब अल-मंदाब जलमार्ग के पास संघर्ष में शिया हुथी विद्रोहियों और पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह से जुड़े कम से कम 52 लड़ाकों की मौत हुई है। वहीं सूत्रों ने बताया कि सरकार समर्थक बलों के भी 14 सदस्यों की मौत हो गई ।पिछले 24 घंटों में सऊदी गठबंधन सेना ने यमन में 45 से ज्यादा हवाई हमले किए हैं। इनमें 75 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। यूएन का कहना है कि यमन में पिछले दो सालों से चले आ रहे सीविल वार (गृह युद्ध) में 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

No comments:

Post a Comment