पंजाब चुनाव- 25 रु. किलो घी और 10 रु. में चीनी देने का वादा..

लुधियाना। अकाली दल ने मंगलवार को लुधियाना में अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया। अकाली दल ने मेनिफेस्टो में कहा है कि गरीब लोगों को 25 रु. किलो घी और 10 रुपए किलो चीनी दी जाएगी। अकाली दल ने कर्ज माफी के साथ 100 रुपए बोनस देने का भी मेनिफेस्टो में एेलान किया है। पढ़ें और क्या है मेनिफेस्टो में...-2500 स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोले जाएंगे। इसके लिए हर पांच गांव का एक क्लस्टर होगा।युवाओं को 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा।-नीले कार्ड धारकों को आटा-दाल मिलता रहेगा।-अब साथ में 25 रु. किलो घी, 10 रुपए में चीनी दी जाएगी।-एससी-एसटी वर्ग की तरह ही सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली दीजाएगी।-हर विधानसभा में सरकारी गोशालाएं बनाई जाएंगी।सामाजिक सुरक्षा के लिए बुढ़ापा और विधवा पेंशन 500 रुपए से बढ़ाकर 2000 रुपए की जाएगी।-शगुन स्कीम में 15,000 से बढ़ाकर 51,000 रु.करेंगे।-भगत पूरन सिंह योजना के तक स्वास्थ्य बीमा 50,000 से बढ़ाकर एक लाख होगा।-बेघरों के लिए 5 लाख मकान बनेंगे, इन पर दो हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे।

No comments:

Post a Comment