2000 के नए नोटों में गांधीजी हुए MISSING, बैंककर्मी भी हैरान

श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर ज़िले में उस वक्त लोग हैरान रह गए जब 2000 रूपए का नया नोट बिना गांधी की तस्वीर के बाहर निकला। इस तरह का नोट मिलने पर पहले तो लोगों ने सोचा कि ये नकली है, लेकिन जब बैंक से संपर्क साधा गया तो सामने आया कि ये नोट असली ही है।दरअसल, श्योपुर जिले में बड़ोदा तहसील में ये अजीबो गरीब और रोचक मामला सामने आया है। यहां के एक गांव में कुछ किसान बैंक से नोट निकालने पहुंचे तो उन्हें अपने नोटों पर गांधीजी गायब नजर आए। बिना गांधीजी के इन नोटों को लेकर किसानों ने फौरन बैंक को इसकी सूचना दी।जानकारी के मुताबिक़ गुरमीत सिंह ने एसबीआई बैंक की एक शाखा से 8 हजार रुपए निकाले। बैंक के कैश काउंटर से गुरुमीत सिंह को 2000 रुपए के 4 नोट मिले।लंबी कतार के अभाव में वह पैसे लेकर बाहर आ गया लेकिन जब उसने चारों नोट देखें तो वह दंग रह गया। नोटों की जांच के लिए उसने अपने भाई को नोट दिखाए। लेकिन वह भी इन नोटों को देख कर अचंभे में पड़ गया। क्योंकि इन नोटों पर गांधी जी की तस्वीर ही नहीं थी।इस मामले के सामने आने के बाद दोनों भाई वापस बैंक गए और ब्रांच मैनेजर को नोट दिखाए। पहले तो मैनेजर ने नानुकर की, लेकिन बाद में जांच करने के बाद नोट वापस ले लिए।बताया जा रहा है कि ठीक इसी तरह के और भी मामले सामने आये हैं जिसमे नए नोटों से गांधीजी की तस्वीर गायब है। एक शख्स को बैंक से मिले 2 हजार के 3 नोटों पर गांधी जी की फोटो नहीं दिखी।

No comments:

Post a Comment