मोसुल- दो जिलों, सात गांवों को IS से मुक्त कराया

मोसुल। इराकी सुरक्षा बलों सेना ने मंगलवार को इस्लामिक स्टेट (आईएस) के चंगुल से दो और जिलों को आजाद करा लिया, जबकि अर्धसैनिक बल हशद शाबी की टुकड़ी ने इस पश्चिमी शहर के सात गांवों को मुक्त करा लिया है। इराकी संयुक्त अभियान कमान (जेओसी) के बयान के मुताबिक, आतंकवाद रोधी सेवा (सीटीएस) के सुरक्षा बलों ने अल-फलाह ओउला और अल-फलाह थानिया जिलों को मुक्त करा लिया है और इनके भवनों पर इराकी झंडा फहरा दिया है। जेओसी ने लेफ्टिनेंट जनरल अब्दुल अमीर याराल्लाह के हवाले से बताया कि सीटीएस ने दोनों जिलों को आईएस के चंगुल से मुक्त कराने के लिए अल सुबह ही कार्रवाई शुरू कर दी थी। टूट गया नोट बदलने का वचन, लोग हैं हैरान और परेशानइसके साथ ही पूर्वी मोसुल में आईएस आतंकवादियों के चंगुल से मुक्त कराए गए जिलों की संख्या 40 हो गई है। इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने 17 अक्टूबर को देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मोसुल को फिर से सरकार के नियंत्रण में लेने के लिए व्यापक अभियान चलाने की घोषणा की थी।तो पेट्रोल 80, डीजल 68 रूपए लीटर बिकेगा!

No comments:

Post a Comment