बैंक खाते में पैसा नियमानुसार जमा करवाया- मायावती

लखनऊ: बीएसपी प्रमुख मायावती नेआज स्पष्ट किया कि उन्होंने बैंक में 104 करोड़ रुपया नियमानुसार जमा कराएं हैं और बीजेपी उनकी छवि ख़राब करने के लिए के लिए इस तरह का प्रचार कररहीहैग़ौरतलब हैकि बहुजन समाज पार्टी ने नोटबंदी के बाद नई दिल्ली में यूनियन बैंक की एक ब्रांच में 104 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम पुराने नोटों की शक्ल में जमा कराई है। खबरों के मुताबिक, बहुजन समाज पार्टी ने नई दिल्ली के करोलबाग में स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में यह रकम जमा कराई है। मायावती ने कहा कि ये पैसा चंदे के रुप में उनकी पार्टी को मिला था जिसे नियमों के तहत ही बैंक में जमा कराया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि इसी दौरान अन्य दलों नेभी पैसा जमा करवाया लेकिन इसकी कोई खबर नही आई जो  बीजेपी  और  अन्य  लोगों  की दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।मायावती ने कहा कि  बीजेपी और उसी तरह की अन्य जातिवादी पार्टियां नहीं चाहती कि दलित बेटी राजनीतिक सत्ता केंद्र में आए।मायावती ने कहा कि चंदे के लिए दूर दराज से लोग बड़े नेट लेकर आते हैं क्योंकि बड़े नोट को लाने ले जाने में आसानी होती हैउत्त्र प्रदेश में चूंकि चुनाव होने वाले हैं इसलिए हमने इससमय पैसा जमा करवाया जो अगस्त के आसपास मिला था।मायावती कहा कि उनके बयान बयान के बाद बीजेपी की नींद उड़ गई है इसीलिए ऐसे हथकंडे अपना रही है। मायावती ने इस मामले में अपने भाई का भी बचाव किया।

No comments:

Post a Comment