दो सहायक प्राध्यापक निलम्बित....

भोपाल।राज्य शासन ने छठवें वेतन मान के एरियर का दो बार भुगतान होने पर अर्थशास्त्र विषय के दो सहायक प्राध्यापकों को तकल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। सहायक प्रध्यापक डा. के के चतुर्वेदी ने शासकीय महाविद्यालय पिछोर के प्रभारी प्राचार्य रहते सहायक प्राध्यापक एके सचदेवा को छठवें वेतनमान के एरियर की प्रथम किश्त राशि रुपये 1 लाख 24 हजार 52 का भुगतान होने के बावजूद यह सूचना दे दी थी कि श्री सचदेवा को एरियर का भुगतान नहीं हुआ है जिसके कारण श्री सचदेवा को दोबारा इस पहली किश्त का भुगतान हो गया। स्वयं श्री सचदेवा ने भी यह बात नहीं बताई कि उन्हें दोबारा भुगतान मिला है। इस पर दोनों को निलम्बित कर दिया गया। निलम्बनकाल में डा. चतुर्वेदी का मुख्यालय शासकीय जटाशंकर महाविद्यालय बालाघाट तथा श्री सचदेवा का मुख्यालय शासकीय तुलसी डिग्री महाविद्यालय अनूपपुर नियत किया गया है।(डॉ नवीन जोशी )

No comments:

Post a Comment