नवाज शरीफ की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती..

नई दिल्ली। सर्दी ने आते ही अपना कहर मचाना शुरू कर दिया है। चाहे आम नागरिक हो चाहे वीवीआईपी कोई भी इससे बच नहीं पा रहा है। इसी ठंड ने प्रधानमंत्री को भी नही छोड़ा। पाक पीएम नवाज ठंड की चपेट में आ गए हैं।ख़बरों के अनुसार प्रधानमंत्री की रात में तबियत अचानक बिगड़ जाने के बाद उन्हें जिन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गृहमंत्री पीएम के साथ रात भर अस्पताल में डटे रहे और सुबह आकर उन्होंने मीडिया को पीएम की तबियत को लेकर जानकारी दी। गृहमंत्री का कहना है कि पीएम को सर्दी लगने की वजह से तेज बुखार आया जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।पीएम की तबियत बिगड़ने की सूचना पाते ही उनकी पार्टी के कार्यकर्ता अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। बता दें कि अभी पीएम अस्पताल में ही हैं उन्हें आज छुट्टी मिल सकती है। वहीं, पनामा पेपर लीक में घिरे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को बड़ी राहत मिली है।लाहौर हाई कोर्ट ने भ्रष्टाचार के आधार पर शरीफ को अयोग्य करार दिए जाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी। पनामा पेपर में उनके परिवार का नाम आया है। इसमें उन पर अनुचित तरीके से ब्रिटेन में संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा है। जस्टिस शम्स महमूद मिर्जा ने शरीफ और उनके छोटे भाई शहबाज शरीफ को अयोग्य करार दिए जाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी। अदालत ने कहा, याचिका सुनवाई योग्य नहीं है।

No comments:

Post a Comment