ओ पनीरसेल्वम होंगे अगले मुख्यमंत्री...

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता का लंबी बीमारी के बाद चेन्नई के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। रविवार शाम उनको दिल का दौरा पड़ा था। तब से उनके उत्तराधिकारी को लेकर लंबा विचार-विमर्श्र चल रहा था। जिसमें ओपी पनीरसेलवम का नाम सबसे बड़े उम्मीदवार के रूप में आ रहा था। तमिलनाडु के वित्तमंत्री 75 दिनों से कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाल रहे थे।पहले भी जयललिता ने अपनी गैरमौजूदगी के दौरान भरोसा जताते हुए उन्हें दो बार मुख्‍यमंत्री बनाया। इनमें से पिछली बार 2014 में वह मुख्‍यमंत्री बने थे जब जयललिता भ्रष्‍टाचार के मामले में गिरफ्तार हो गई थीं। हालांकि बाद में वह बरी हो गईं। इस बार भी जयललिता की अस्‍पताल में मौजूदगी के दौरान जयललिता के आठ विभागों का प्रभार पन्‍नीरसेल्‍वम को दिया गया।पनीरसेल्वम जयललिता के प्रति वफादारी दिखाते रहे हैं। मुख्‍यमंत्री बनने के बाद जयललिता को दंडवत प्रणाम करने की तस्‍वीरें सुर्खियां बटोरती रही हैं।वह जयललिता की तस्वीर को सामने रखकर कैबिनेट मीटिंग की अध्‍यक्षता करते रहे थे। कई बार सार्वजनिक रूप से जयललिता के लिए रोते हुए देखा गया।
जयललिता चाहती थीं कि उनका उत्तराधिकारी ऐसा शख्स हो जिसमें लोगों को अपनी ओर खींचने की क्वालिटी हो और उसके भीतर मजबूत नेतृत्व की क्षमता हो।

No comments:

Post a Comment