बर्नार्ड केजनेव बने फ्रांस के नए प्रधानमंत्री

पेरिस|फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने मंगलवार को पूर्व गृह मंत्री बर्नार्ड केजनेव को नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया। वह प्रधानमंत्री मैनुएल वाल्स का स्थान लेंगे। मीडिया ने इसकी जानकारी दी।ओलांद की जगह राष्ट्रपति ने बर्नार्ड केजनेव को प्रधानमंत्री बनायासमाचार एजेंसी एफे न्यूज के मुताबिक, एलिसी पैलेस की केजनेव की नियुक्ति की घोषणा वाल्स के राष्ट्रपति फ्रांस्वा को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद राष्ट्रपति कार्यालय छोड़ने के चंद मिनटों बाद की गई।एलिसी के एक प्रवक्ता ने कहा, “मैनुएल वाल्स ने इस्तीफा सौंप दिया है और राष्ट्रपति ने बर्नार्ड केजनेव को नए प्रधानमंत्री के तौर पर नियुक्त किया है।”

No comments:

Post a Comment