मुंबई: बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में दिल को छू लेने वाला संदेश दिया था। दरअसल भारत सरकार के नोटबंदी के फैसले को लेकर सोनू निगम ने कुछ अलग अंदाज में अपनी बात रखी है जिसमें कागज को आधार बनाया गया है।कागज को आधार बनाकर निर्देशक मिलाप जावेरी ने शानदार ढंग से दिल छू लेने वाली बात लोगों के सामने रखी है। इसके अलावा इस साल सोनू और सलमान खान की कंट्रोवर्सी खुब चर्चे में थी, सिंगर ने सलमान के फिल्म सुल्तान में एक गाना गाया था, और वो चाहते थे की उनकी लडाई का इस गाने पर कोई असर ना पड़े, जिसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर सलमान खान से काफी पैरवी की थी लेकिन यह काम नही आया, और इसी सोशल मीडिया को वो वरदान मानते हैं।दर असल, सोनू निगम का कहना है कि आज के दौर में डिजिटल दुनिया में सोशल मीडिया एक वरदान की तरह है। सोनू ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि , आज के समय में जबकि सबकुछ डिजिटल होने जा रहा है। सोशल मीडिया एक वरदान की तरह है। प्रशंसकों से जुड़ना हमेशा अच्छा होता है। सोशल मीडिया ने प्रशंसकों और उनके पसंदीदा कलाकारों या अन्य हस्तियों के बीच की खाई पाटने का काम किया है, जो अच्छी बात है। सोनू इंडियन आइडल के 9वें सत्र में निर्णायक के रूप में दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि शो पर निर्णायक के तौर पर वह बेहद ईमानदार हैं। उन्होंने कहा, मैं दो दशकों से भी ज्यादा समय से लोगों से मिल रहे प्यार के लिए गहराई से सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं ईश्वर को भी इसके लिए धन्यवाद देता हूं।
No comments:
Post a Comment