ब्राह्मण महिला परिषद द्वारा परिचय सम्मेलन संपन्न 

उज्जैन।  अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में महिला परिषद द्वारा पहली बार आयोजित युवक युवती परिचय सम्मेलन रविवार को गंगा गार्डन में संपन्न हुआ जिसमें प्रदेश सहित आसपास के अन्य राज्यों के युवक युवति व परिजन शामिल हुए।शहर में पहली बार महिला परिषद द्वारा आयोजित विशाल युवक युवती परिचय सम्मेलन सफल हुआ। कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती  यशोदा शर्मा, अध्यक्ष श्रीमती ममता मिश्रा, व उपाध्यक्ष दीपिका पांडे ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंकज जोशी के आतिथ्य, विशिष्ट अतिथि श्री रघुनंदन शर्मा  (पूर्व संसंद ) एवं म.प्रदेश सूचना आयुक्त श्री हीरालाल त्रिवेदी थे। अतिथि के रूप में डॉ. जया मिश्रा, विशाल राजोरिया, योगेश शर्मा, नाड़ी वैध पं. रामसेवक शुक्ला और राजेन्द्र गुरू मौजूद थे। कार्यक्रम  का शुभारंभ गंगा गार्डन में कन्या पूजन एवं सरस्वती पूजन वंदन से हुआ इस अवसर पर श्रीमती प्रीती दीक्षित ने अपनी मधुर वाणी से संगीतमय प्रस्तुति से किया ।  इस अवसर पर मुंबई से आए फिल्म कलाकार सपन कृष्णा एवं अभिनेत्री वैदेही ने युवक युवतियों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार इंद्रकुमार शुक्ला , रजनी उपाध्याय ,दीपिका पांडे, स्वाति शर्मा ,सुकीर्ति व्यास ने किया आभार विशाल राजोरिया ने माना ।इस अवसर पर महिला मंडल के पदाधिकारी उपस्थित थे । आयोजन में दूसरे राज्यो सहित प्रदेश के जिलों से युवक युवती शामिल हुए ,वही पचास से अधिक रिस्ते तय हुए। कार्यक्रम में  समाज के तीन हजार से अधिक लोग शामिल हुए । इस अवसर पर अतिथियो द्वारा एक स्मारिका का विमोचन किया गया ।

No comments:

Post a Comment