30 के बाद युद्धस्तर पर पड़ेगे छापे-आयकर

इंदौर। नोटबंदी के बाद नए नोट के रूप में हो रहे भष्ट्राचार को लेकर आयकर विभाग बेहद सख्त है गया है। आज पत्रकारों से बातचीत करते समय चीफ कमिश्नर वीके माथुर ने कहा आयकर विभाग के पास कई जानकारियां हैं। हम काला धन जमा करने वाले लोगों के प्रति सख्त कार्यवाही करेंगे।पत्रकारों को संबोधित करते हुए वीके माथुर ने बताया कि इंदौर के 786 खाते ऐसे हैं जिसमें 10 लाख रुपए से ज्यादा रुपए जमा हुए हैं। आयकर विभाग इन सभी खातों की जांच कर रहा है। वहीं 350 खाते ऐसे भी है जिसमें 1 करोड़ से ज्यादा की धनराशी जमा की गई है। ये सभी खाते अब आयकर की स्क्रूटनी में है। 30 दिसंबर बीत जाने के बाद कालेधन के प्रति हमारा रवैया बेहद सख्त होगा। इसलिए अच्छा यही है कि यदि आपके पास अघोषित आय हो तो प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में जमा करवाएं।

No comments:

Post a Comment