गया । (विहार ) यहां देशद्रोही नारे लगने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक देर रात गया से सटे बोधगया में लगभग दर्जन भर युवकों ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' और 'भारत मुर्दाबाद' के नारे लगाये.बोधगया के मोचरिम गांव में हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उनमें से तीन युवकों को बंधक बनाकर जमकर पीटा. मामले की नजाकत को देखते हुए स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद आज सुबह तीनों आरोपियों को ग्रामीणों से छुड़ाकर हिरासत में लिया गया.इस दौरान पुलिस को जनाक्रोश का भी समाना करना पड़ा. मोचारिम गांव के लोगों की मानें तो कुछ लोगो ने बिजनेस के नाम पर किराया का मकान यहां ले रखा था पर उनकी गतिविधि संदेहास्पद थी. बीती रात देश विरोधी नारे लगाने के बाद ग्रामीणों ने जब उनलोगों से बात करने की कोशिश की तो कई लोग भाग गये और तीन बच गये.तीनों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जम कर पिटाई की. बोधगया थाना में सिटी एसपी ने आरोपी से पुछताछ की और ग्रामीणों से पूरे मामले को लेकर आवेदन देने के लिये कहा है जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा सकें.स्थानीय लोग आंतकी कनेक्शन मान कर कर इनपर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहें हैं. बताया जा रहा है कि सभी युवक एक संस्था 'ग्लेज ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड' से जुड़े हैं. इनमें एक भागलपुर और दो अररिया के रहने वाले हैं. पुलिस युवकों के आतंकी संगठन 'सिमी' से संपर्कों की भी पड़ताल करेगी
No comments:
Post a Comment