नोटबंदी, 2000 का नोट 3 साल बाद हो जाएगा खुद खत्म!

नई दिल्ली: 500 और 1000 के नोट बंद हो जाने के बाद से 2000 के नोट को लेकर कई तरह की अफवाहें सामने आ रही हैं। अब न जानें इन खबरों में कितनी सच्चाई है और कितनी ये झूठ हैं। ऐसी ही एक खबरों में से एक खबर 2000 के नोट को लेकर ये भी आ रही है कि 2000 रुपये का नया नोट 3 साल के बाद खुद-ब-खुद खत्म हो जाएगा।ये दावा किया जा रहा है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक मैसेज में, जिसमें ये कहा जा रहा है कि, ''ये कोई मजाक नहीं है, क्या आप जानते हैं आरबीआई के 2 हजार के नए नोट में सबसे मजबूत सुरक्षा का क्या इंतजाम है। आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे के मोदी जी से एक खेल खेल रहे हैं। ये रंग छोड़ने वाला नोट है। मतलब नोट का रंग धीरे-धीरे उड़ता जाएगा और लगभग तीन साल के भीतर नोट का गुलाबी रंग पूरी तरह उड़ जाएगा और ये सिर्फ एक सफेद कागज रह जाएगा जो नोट नहीं ।''वायरल हो रहे इस मैसेज में आगे लिखा है कि ''अगर आप इस नोट को स्टॉक रखेंगे तो भी ये 3 साल बाद ये खुद खत्म हो जाएगा। अगर आप अपने नोट को मान्य बनाए रखना चाहते हैं तो 2 साल के भीतर नोट को बैंक लाना होगा। मतलब हर तीन साल पर 2 हजार का नोट का अपने आप विमुद्रीकरण हो जाएगा। अब देखते हैं कि लोग कैसे अपने पास काला धन जमा करते हैं. बहुत बढ़िया आइडिया है मोदी जी।''इंडिया वॉयस आपको ऐसे वायरल मैसेजों पर यकीन न करने की सलाह देता है।

No comments:

Post a Comment