नोटबंदी -जनधन से 10,000 "NON- KYC  से 5000 की लिमिट तय..

नई दिल्‍ली. आरबीआई ने जनधन अकाउंट की भी विदड्रॉअल लिमिट तय कर दी है। बुधवार को जारी नए नियमों के अनुसार  प्रधानमंत्री जनधन अकाउंट होल्डर अपने अकाउंट से एक महीने में 10,000 रुपए तक ही निकाल सकेंगे। बता दें कि देश में करीब 25 करोड़ जनधन अकाउंट हैं। अभी तक कोई भी शख्स इस अकाउंट में 50,000 रुपए तक ही डिपॉजिट कर सकता है। आरबीआई ने कहा है कि विदड्रॉअल लिमिट के ये नए नियम टेम्पररी हैं। जनधन को लेकर अब क्या हैं नए नियम...- आरबीआई ने बुधवार को नोटिफिकेशन जारी कर बताया- "KYC वाले जनधन अकाउंट होल्‍डर अपने अकाउंट से एक महीने में 10,000 रुपए ही तक निकाल सकते हैं।" 
- "NON- KYC अकाउंट होल्‍डर के लिए एक महीने में विद्ड्रॉअल लिमिट 5000 रुपए है, यदि उसने 9 नवंबर के बाद 500 और 1000 रुपए के नोट जमा किए हैं।"- "लेकिन अगर किसी शख्स ने 9 नवंबर के पहले अपने जनधन अकाउंट में पैसे जमा किए थे, तो वह एक महीने में 10,000 रुपए तक निकाल सकता है।" - बता दें कि प्रधानमंत्री जनधन योजना 28 अगस्त 2014 को लॉन्च की गई थी। इसके तहत देशभर में 25.58 करोड़ जनधन अकाउंट खोले गए हैं। अगर आपको ज्यादा पैसों की जरूरत है तब क्या करें- आरबीआई ने कहा है कि ऐसी स्थिति में KYC वाले अकाउंट होल्‍डर ब्रांच मैनेजर से बात कर सकते हैं और 10,000 की तय लिमिट से ज्यादा पैसा निकाल सकते हैं।- लेकिन इसके लिए ब्रांच मैनेजर को इमरजेंसी या जरूरत बतानी होगी।
क्‍यों लगाई लिमिट-- केंद्र सरकार के अलर्ट करने के बावजूद जनधन अकाउंट में 9 नवंबर के बाद काफी तेजी से डिपॉजिट हुआ। 23 नवंबर तक इन अकाउंट्स में 73 हजार करोड़ रुपए जमा हुए हैं।  
- रिजर्व बैंक और सरकार को इस बात की आशंका है कि जनधन अकाउंट का ब्लैकमनी खपाने में तेजी से इस्तेमाल हुआ है।
- बता दें कि जनधन अकाउंट ज्यादातर ऐसे लोगों के हैं, जो पिछड़े और गरीब तबके से आते हैं। ऐसे में, ग्रामीण इलाकों में ऐसे लोगों के अकाउंट का ब्लैकमनी रखने वाले कुछ लालच देकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
- नोटबंदी के बाद 15 दिन में ही जनधन अकाउंट्स  में 28 हजार करोड़ रुपए जमा हुए थे। यह रकम जनधन स्कीम शुरू होने के बाद 15 महीनों में जमा रकम के बराबर है।
कहां कितने अकाउंट, कितनी रकम जमा हुई? 
- उत्तर प्रदेश में 3.79 करोड़ जनधन अकाउंट हैं। इनमें सबसे ज्यादा 10670.62 करोड़ रुपए जमा हुए हैं। 
- इस मामले में वेस्ट बंगाल दूसरे नंबर पर है। यहां 2.44 करोड़ अकाउंट हैं, जिनमें 7,826.44 करोड़ रुपए जमा हुए हैं।
- 1.89 करोड़ अकाउंट्स के साथ राजस्थान तीसरे नंबर पर है। यहां 5,345.7 करोड़ रुपए जमा हुए हैं। 
- बिहार में 2.62 करोड़ अकाउंट हैं। 16 नवंबर 2016 तक इनमें 4,912.79 करोड़ रुपए की राशि जमा की गई है।
23% अकाउंट्स में अभी भी जीरो बैलेंस
- जनधन योजना के 25.58 करोड़ अकाउंट्स में से 5.98 करोड़ (23.02%) ऐसे हैं, जिनमें अभी भी जीरो बैलेंस है। 
- केंद्र सरकार ने कहा है कि किसी भी पब्लिक सेक्टर के बैंक को यह नहीं कहा गया है कि वे जनधन अकाउंट्स में जीरो बैलेंस खत्म करने के लिए 1-2 रुपए जमा करवाएं।

No comments:

Post a Comment