रोम| रोम सहित मध्य इटली में बुधवार को 5.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. इससे दो महीने पहले ही मध्य इटली में आए एक शक्तिशाली भूकंप में दर्जनों गांव तबाह हो गए थे, जिसमें करीब 300 लोग मारे गए थे.भूकंप से नुकसान की अभी कोई तत्काल रिपोर्ट नहीं है.इटली के राष्ट्रीय ज्वालामुखी विज्ञान केंद्र ने कहा भूकंप का केंद्र पेरुगिया के निकट मेकेराता में था. यूएस जियोजॉलिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र धरती से 10 किलोमीटर गहराई में था.मध्य और दक्षिणी इटली में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, इसके चलते रोम के सदियों पुराने ऐतिहासिक केन्द्र पलाज्जी को हिलाकर रख दिया.इससे पहले 24 अगस्त को आए शक्तिशाली भूकंप से पहाड़ पर स्थित दर्जनों गांव तबाह हो गए थे.|रोम में जोरदार भूकंप,सदियों पुरानी इमारतें हिलीं..
रोम| रोम सहित मध्य इटली में बुधवार को 5.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. इससे दो महीने पहले ही मध्य इटली में आए एक शक्तिशाली भूकंप में दर्जनों गांव तबाह हो गए थे, जिसमें करीब 300 लोग मारे गए थे.भूकंप से नुकसान की अभी कोई तत्काल रिपोर्ट नहीं है.इटली के राष्ट्रीय ज्वालामुखी विज्ञान केंद्र ने कहा भूकंप का केंद्र पेरुगिया के निकट मेकेराता में था. यूएस जियोजॉलिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र धरती से 10 किलोमीटर गहराई में था.मध्य और दक्षिणी इटली में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, इसके चलते रोम के सदियों पुराने ऐतिहासिक केन्द्र पलाज्जी को हिलाकर रख दिया.इससे पहले 24 अगस्त को आए शक्तिशाली भूकंप से पहाड़ पर स्थित दर्जनों गांव तबाह हो गए थे.|
Labels:
दुनिया
Location:
Rome, Italy
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment