संयुक्त राष्ट्र| पाकिस्तान प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने उम्मीद के अनुरूप संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर का राग अलापा. अपने भाषण के अधिकांश हिस्से में कश्मीर का ही जिक्र करते रहे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान तो भारत के साथ बातचीत के लिए तैयार है लेकिन भारत पर ''अस्वीकार्य'' शर्तें लादने का आरोप लगाया. शरीफ ने कश्मीर में जारी हिंसा का मसला उठाते हुए हिजबुल मुजाहिदीन के मारे गए आतंकी बुरहान वानी को कश्मीरी आंदोलन का नेता बताया.नवाज शरीफ के बयान का भारत ने जवाब देते हुए कहा कि वह ''उरी हमले में पाकिस्तान की भूमिका'' को पूरी तरह से नकारने में तुले हैं और आतंकी बुरहान वानी का महिमामंडन आतंकवाद से पाकिस्तान के जुड़ाव को दर्शाता है. बुरहान वानी को नेता बताना शर्मनाक है और आतंकी की तारीफ से भारत हैरान है. शरीफ के भाषण के मिनटों बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया ।
No comments:
Post a Comment