शाजापुर । बच्चों के बस्तो के बोझ की हकीकत जानने के लिए आज कलेक्टर राजीव शर्मा ने नगर के तीन सरकारी विद्यालयों एवं केन्द्रीय विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया और उन्होंने बस्तो को उठाकर उनका वजन परखा. कलेक्टर श्री शर्मा ने आज नगर के किला स्थित शा.प्रा. विद्यालय बादशाही रोड, शा.प्रा.वि. नीमवाड़ी एवं शा.उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय तोड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया. यहां उन्होंने बच्चों से शिक्षा एवं मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता के बारे में पूछा. इस दौरान उन्होंने छोटे-छोटे बच्चों के भारी-भरकम बस्तांे को उठाकर देखा. उन्होंने उपस्थित शिक्षको को निर्देश दिए कि बच्चों के बस्तो का बोझ कम से कमहोनाचाहिए.इसके लिए शिक्षक आपस में बैठकर तय करें कि बच्चों के बस्तों का बोझ कम से कम कैसे किया जाए और उसे क्रियान्वित करें. इस अवसर पर उन्होंने केन्द्रीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया. यहां पर भी उन्होंने बच्चों के बस्तो को उठाकर देखा और शिक्षको को बस्तो का बोझ कम करने के लिए कहा. इस अवसर पर उन्होंने शासकीय महालक्ष्मी माध्यमिक विद्यालय के शिक्षको को भी उक्त निर्देश दिए.
No comments:
Post a Comment