घर में घुसकर मारो, जिस घर से निकले बुरहान-मोदी

नई दिल्ली। कश्मीर में आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से शुरू हुई हिंसा अब तक थमने का नाम नहीं ले रही है। कश्मीर हिंसा और उपद्रव की घटनाओं से निपटने के लिए मोदी सरकार एक बड़ा कमद उठाने जा रही है। केंद्रीय सरक्षा एजेंसियों ने 400 स्थानीय नेताओं की सूची बनाई है। विरोध-प्रदर्शन की घटनाओं में ये स्थानीय नेता आग में तेल डालने का काम करते हैं। कश्मीर हिंसा के चलते सुरक्षा एजेंसियों ने राज्य पुलिस को इन नामों की सूची सौंप दी है और इन्हें तत्काल पकड़ने का आदेश जारी किया है। जन सुरक्षा कानून के तहत इन नेताओं को हिरासत में लेने का भी निर्देश जारी किया गया है।इंटेलिजेंस अधिकारियों का कहना है कि इस लिस्ट में हिजबुल मुजाहिदीन के अंडरग्राउंड कमांडर और दूसरे आतंकी संगठनों के लिए काम करने वाले शामिल हैं। इसके अलावा स्थानीय स्तर के संगठनों के साथ अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के संगठन तहरीक-ए-हुर्रियत और जमात-ए-इस्लामी संगठन के सदस्य भी सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर हैं। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘सूची में उन स्थानीय नेताओं के नाम है जो 10 से 12 साल के मासूम बच्चों को भी हिंसा के लिए उकसाते हैं।

No comments:

Post a Comment