देवास-कलेक्टर ने किया छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण

देवास |कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने देवास के विभिन्न छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कन्या उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र के निरीक्षण के दौरान वहां चल रही कोचिंग में जाकर देखा। यहां कक्षा 9, 10 और 11वीं की बालिकाओं को अंग्रेजी की कोचिंग दी जा रही है। कलेक्टर ने रसोई में जाकर खाने की क्वालिटी का भी परीक्षण किया। कलेक्टर ने पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति छात्रावास का भी निरीक्षण किया। अधीक्षिका मनोरमा इनवाती ने छात्रावास की व्यवस्थाओं से कलेक्टर को अवगत कराया। यहां बालिकाओं के लिए मेस चालू करने के निर्देश दिए। मौके पर उपस्थित जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण आरएम मिश्रा को उन्होंने निर्देशित किया कि इन बालिकाओं के लिए मेस हेतु बरतन उपलब्ध कराएं।कलेक्टर ने नवीन प्री मैट्रिक बालिका छात्रावास का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधीक्षिका को निर्देश दिए कि चूंकि छात्रावास में किशोरी बालिकाएं रहती हैं, अतः उन्हें पौष्टिक आहार दिया जाए। खाने में नियमित रुप से सलाद दिया जाए। कलेक्टर ने छात्रावास में अध्ययनरत बागली ब्लॉक के ग्राम कनाड़ की रहने वाली सातवीं कक्षा की छात्रा रंजू से बात की और उन्होंने खुशमिजाज रंजू को अच्छा पढ़ने लिखने के लिए हौसला बढ़ाया। कलेक्टर ने छात्रावास में खिड़कियों में जाली लगवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि समग्र रूप से छात्रावास में बालिकाओं के अध्ययन की अनुकूल व्यवस्थाएं होनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment