राहत राशि वितरण में विलंब नहीं करें ...
भोपाल | कलेक्टर निशांत वरवडे़ ने सभी एस.डी.एम. को बाढ़ राहत राशि तुरंत वितरित करने को कहा। उन्होने कहा कि राशि वितरण में देरी ठीक नहीं है। कलेक्टर श्री वरवडे़ आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टी.एल. मीटिंग मेंअतिवृष्टि से प्रभावितों को दी जाने वाली राहत की समीक्षा कर रहे थे। कलेक्टर श्री वरवडे़ ने संबंधित विभागों से आधार और समग्र की प्रगाति की जानकारी ली। उन्होनें निर्धन परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में दिये जा रहे नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण की प्रगति पर कहा कि इसमें तेजी लाई जाये। जिले में लगभग एक लाख 12 हजार बी पी एल कार्ड धारक परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिये जाना है। इन परिवारों से आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन प्राप्त करने के लिए सभी शासकीय उचित मूल्य दुकान को आवेदन फार्म दिये गये है। शासकीय उचित मूल्य दुकानदार द्वारा आवेदन हितग्राही परिवार को दिये जाये और हितग्राही से आवेदन भरवाकर दस्तावेज संलग्न कर वापिस लेकर उन्हे गैस कनेक्शन देने की कार्यवाही की जाये।कलेक्टर श्री वरवडे़ ने उपस्थित सभी अधिकारियों को जनसुनवाई और सीएम हेल्प लाईन के लंबित प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए निराकृत करने हो कहा। उन्होने कहा कि प्रकरण लंबित नही रहना चाहिए।
No comments:
Post a Comment