मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में झंडा वन्दन .....

उज्जैन|  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में सीएमएचओ डॉ.प्रदीप व्यास द्वारा झंडा वन्दन किया गया। इस अवसर पर कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी, नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षार्थी उपस्थित थे। इस दौरान राष्ट्रगान के पश्चात छात्राओं द्वारा राष्ट्रभक्ति गीत और कविताएं प्रस्तुत की गईं। इस अवसर पर सीएमएचओ ने अपने सम्बोधन में कहा कि शहीदों के बलिदान के कारण आज हम कई प्रकार के अधिकार रखते हैं। हमारा यह उत्तरदायित्व है कि अधिकारों के साथ-साथ अपनी जिम्मेदारियों का भी ध्यान रखें। देशहित में हम अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से पूरा करें। इस अवसर पर सिंहस्थ-2016 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सिंहस्थ सेवा पदक और प्रमाण-पत्रों का वितरण सीएमएचओ डॉ.प्रदीप व्यास द्वारा किया गया। जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी श्री दिलीपसिंह सिरोहिया ने आभार माना।

No comments:

Post a Comment