धरातल पर साकार हो रही हैं सरकार की योजनाएं - वन मंत्री
रायसेन |स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम वनगवां में आयोजित मध्यान्ह भोजन में वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार शामिल हुए। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि बच्चों को देखकर लगता है कि सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन सफलता से हो रहा है। सभी बच्चे गणवेश में हैं और उनकी गणवेश साफ सुथरी है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों के चेहरे को देखकर यह भी प्रतीत होता है कि वे पूरी तरह स्वस्थ्य और प्रसन्न हैं। इसका अर्थ यह है कि उन्हें नियमित और गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन मिल रहा है। वन मंत्री डॉ. शेजवार ने कहा कि सरकार की योजनाएं धरातल पर कितनी कारगर साबित हो रही हैं यह जानने के लिए संबंधित योजनाओं के हितग्राहियों को भी देखना चाहिए। क्योंकि योजनाओं का लाभ लेने के पहले और बाद में क्या परिवर्तन आया है, यह स्पष्ट दिखाई देगा। उन्होंने महिला सशक्तिकरण का उदाहरण देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आई महिलाएं इस बात का संदेश देती हैं कि सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए जो योजनाएं चला रही है, उनके आपेक्षित परिणाम मिल रहे हैं। उन्होंने बेटी और बेटे में भेद नहीं करने की बात करते हुए कहा कि बेटियों को पढ़ाने और आगे बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि भ्रूण हत्या पाप ही नहीं कानूनन अपराध भी है। सृष्टि को चलाने के लिए बेटी का होना जरूरी है। इसलिए उन्होंने कहा बेटी है तो कल है। इसके अलावा उन्होंने गर्भवती महिला के खानपान और स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखने की बात कही। यदि माता स्वस्थ्य और प्रसन्नचित रहेगी तो बच्चा भी स्वस्थ्य और बुद्धिमान होगा। इस अवसर पर कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव, एसपी श्री दीपक वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता किरार तथा सांची जनपद अध्यक्ष श्री एस मुनियन सहित अनेक अधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment