इंदौर जिले में 51 हजार लोगों ने छोड़ी गैस सब्स‍िडी..

इंदौर |लेक्टर पी.नरहरि की अध्यक्षता में एआईसीटीएसएल सभाकक्ष में प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में खाद्य विभाग के अधिकारियों, गैस एजेंसी संचालकों और नगर निगम के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में कलेक्टर श्री नरहरि ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना केन्द्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना है। जनप्रतिनिधियों के सहयोग से इस योजना में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना है। इंदौर जिले में अभी तक 5 हजार गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन मिल चुका है। 55 हजार महिलाओं को एक माह के भीतर कनेक्शन दिया जाना है, जिसके लिये इंदौर नगर के हर मोहल्ले में विशेष शिविर लगाया जायेगा और 15 सितम्बर तक जनप्रतिनिधियों के सहयोग से यह लक्ष्य हासिल किया जायेगा। ये शिविर 12 अगस्त से 15 सितम्बर तक लगाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इंदौर जिले में अभी तक 51 हजार उपभोक्ताओं ने गैस सब्स‍िडी स्वेच्छा से त्याग दी है। जिले में 3 लाख उपभोक्ताओं द्वारा गैस सब्स‍िडी छोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके लिये जिला प्रशासन प्रयत्नशील है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन योजना के तहत मात्र 1400 रूपये में गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया जायेगा। इस योजना के तहत महिलाओं को 1600 रूपये सब्स‍िडी मिलेगी। सोशल एकोनॉमिक कास्ट सेंसस 2011 के तहत गैसविहीन गरीब महिलाओं की पहचान कर ली गयी है। खाद्य विभाग द्वारा ऐसी महिलाओं की सूची नगर निगम और गैस एजेंसी संचालकों को कल तक दे दी जायेगी। न केवल इंदौर के शहरी क्षेत्र बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह योजना लागू है। इस योजना का लाभ उन महिलाओं को मिलेगा, जिनके पास बैंक खाता है और आधार कार्ड है। इस योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार की जरूरत है। हितग्राहियों को उनके घर से लाकर फार्म भरवाकर लाभान्वित करना है। जो हितग्राही 1400 रूपये जमा नहीं कर सकते, उन्हें भी गैस कनेक्शन दिया जायेगा और यह 1400 रूपये उनकी गैस सब्स‍िडी में धीरे-धीर समायोजित किया जायेगा।बैठक में अपर कलेक्टर  दिलीप कुमार, अपर कलेक्टर  अजय देव शर्मा, आयुक्त नगर निगम श्री मनीष सिंह, खाद्य नियंत्रक श्री पी.सी.मीणा आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment