कलेक्टर के निर्देश पर 15 दिन में कब्जा दिलाने की कार्यवाही शुरू

इंदौर |कलेक्टर पी.नरहरि के निर्देश के बाद फिनिक्स टाउनशीप में प्लाट खरीदारों को कब्जा दिलाने के लिये कार्यवाही प्रारंभ हो गयी है। इसके संबंध में कलेक्टर ने एसडीएम श्री रवीश कुमार को निर्देश दिये थे कि 15 दिन में कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। निर्देश के बाद 25 व 26 जुलाई को न्यूज पेपर में जिला प्रशासन द्वारा विज्ञप्ति जारी की गयी थी। जिसमें संबंधित प्लाट खरीदरों के नाम सहित सार्वजनिक सूचना जारी की गयी। जिसमें 5 अगस्त तक दावे-आपत्ति प्रस्तुत करने के लिये समय दिया गया था। आज एसडीएम श्री रवीश कुमार व तहसीलदार श्री हलधर के द्वारा फिनिक्स टाउनशीप में राजस्व अमले के साथ 33 प्लाटों को चिन्हित कर उनका सीमांकन किया गया। प्लाटधारियों को इस संबंध में सूचना दी गयी। मौके पर 28 प्लाटों के संबंध में सभी वस्तु स्थितियां स्पष्ट कर प्लाट खरीदारों को उनके प्लाट के संबंध में भौतिक स्थिति बतायी गयी है। प्लाट का सीमांकन कर संबंधित मालिकों को इस संबंध में जानकारियां उपलब्ध करा दी गयी हैं। स्थानीय विधायक श्री राजेश सोनकर आज 11 अगस्त,2016 को कलेक्ट्रेट में दोपहर 12 बजे फिनिक्स टाउनशीप के 28 प्लाट खरीदारों को कब्जे के कागज सौपेंगे। एसडीएम  रवीश कुमार ने बताया कि कलेक्टर श्री नरहरि द्वारा इस संबंध में सख्त निर्देशजारी किये गये थे कि 15 दिन में आवेदनकर्ताओं की समस्याओं का निदान कर उनके प्लाट के कब्जे उन्हें सौंपे जायें, जिस पर तुरंत समस्त कार्यवाहियां कर 13 दिन में पेपर में कब्जा सौंपने का विज्ञापन जारी कर दिया गया था और आज मौके पर जाकर राजस्व अमले के साथ प्लाटों का सीमांकन कर प्लाट खरीदारों को उनके प्लाट के संबंध में अद्यतन जानकारी दे दी गयी है।

No comments:

Post a Comment