नई दिल्ली| कश्मीर घाटी में चौथे दिन जारी हिंसा और आगजनी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम मीटिंग हुई। बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि सुरक्षा बलों के द्वारा किसी आम नागरिक को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। साथ ही पूरी ऐहतियात बरती जाए, ताकि घाटी में किसी और शख्स जान न जाए। पीएम मोदी ने शांति की अपील भी की।यह महसूस किया गया कि सबसे पहली प्राथमिकता हिंसा पर काबू पाने की है। सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा बलों को ये सलाह दी गई है कि वे बल प्रयोग में संयम बरतें। अपनी ओर से कार्रवाई से बचें और जो लोग मारे गए हैं, उनके अंतिम संस्कार के लिए कायदे से तैयारी करें, ताकि हिंसा का मौजूदा सिलसिला थम सके।बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरूण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और विदेश सचिव एस जयशंकर सहित अन्य लोगों ने शिरकत की।
No comments:
Post a Comment