उज्जैन-श्री पांडेय न्यायालय अधीक्षक पद पर पदोन्नत...

     
उज्जैन! माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा न्यायालय उपाधीक्षकों की अधीक्षक पदों पर पदोन्नति की गयी है ।जिसमे उपाधीक्षक प्रदीप पांडेय को अधीक्षक पद पर पदोन्नत करते हुए उन्हें श्योपुर न्यायालय अधीक्षक बनाया गया है । श्री पांडेय उज्जैन के निवासी है मृदु स्वभाव के धनि श्री पांडेय जी इससे पूर्व उज्जैन,धार ,शाजापुर में पदस्त रहे है । श्री पांडेय की पदोन्नति पर उनके शुभचिंतको ,मित्रो ने बधाई प्रेषित कर शुभकामनाये दी ।

No comments:

Post a Comment