उज्जैन। ब्यूरो। बोहरा समाज के चार युवकों की रविवार दोपहर गंभीर डेम में डूबने से मौत हो गई। ये लोग दोस्तों के साथ घूमने गए थे। हादसे में दो अन्य युवक डूबते-डूबते बचे। घटना से समाज में शोक है।भैरवगढ़ पुलिस के अनुसार मृतकों के नाम होजेफा पिता मजहर हुसैन धारवाला, हुसैन पिता कुतुबुद्दीन जरीवाला, अब्बास पिता नजमुद्दीन घट्टीवाला और अवीझर पिता युसूफ कुक्षीवाला निवासी जूना सोमवारिया है। सभी की उम्र 20 से 22 साल के बीच है।रमजान के दौरान रविवार होने से आधा दर्जन से अधिक बोहरा समाज के युवक कार से गंभीर डेम घूमने गए थे। कुछ अन्य बाइक से भी गए। डेम के बैक वॉटर के दलदल में एक युवक का पैर फिसल गया।इसके बाद उसे बचाने गए साथी युवक एक के बाद एक दलदल में फंसते चले गए। इस बीच दो अन्य युवक हुसैन तथा साबिर ने बचाने का प्रयास किया लेकिन वे भी उन्हें बचा नहीं पाए और डूबते-डूबते बचे। युवकों के शव निकालने में काफी मशक्कत करना पड़ी। शाम को करीब सात बजे चारों के शवों को पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
No comments:
Post a Comment