शिप्रा तट पर वृक्षारोपण ,हजारो वृक्ष लगाये जायेंगे-कलेक्टर


उज्जैन |कलेक्टर कवीन्द्र कियावत ने कहा है कि शिप्रा तट पर वृक्षारोपण की कार्य योजना अनुसार हजारो वृक्ष लगाये जायेंगे। शिप्रा तट इतना समद्ध हो जायेगा जिससे आने वाले समय में नदी कल-कल बहेगी। इसके लिए केवल सरकार के प्रयास पर्याप्त नही है। आमजन को भी समर्पण भावना के साथ आगे आना होगा। कलेक्टर ने यह बात आज विक्रांत भैरव के निकट शिप्रा तट पर पौधारोपण करते कही।विक्रांत भैरव मंदिर के निकट शिप्रा तट पर वन विभाग के सौजन्य से लगभग 200 पौधों का रोपण किया गया तथा इनकी रक्षा के लिए मौके पर संकल्प लिया गया।पीपल का पौधा रोपा-कलेक्टर कवीन्द्र कियावत, नगर निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत, सिंहस्थ प्राधिकरण अध्यक्ष श्री दिवाकर नातू,शिप्रा एक्शन परिवार व रूपांतरण संस्था के श्री राजीव पाहवा, श्री अक्षय आमेरिया, वन विभाग के सी.सी.एफ. श्री वी.ए. अन्नगिरि, सी.एफ.श्रीएल कृष्णमूर्ति, रेजर श्री जी.पी. मिश्रा आदि ने शिप्रा तट पर पीपल, सीताफल, करंज, बांस आदि के पौधों का रोपण किया।सिंहस्थ प्राधिकरण अध्यक्ष श्री दिवाकर नातू ने कार्यक्रम में मौजूद बच्चों का आह्वान किया कि वे अपनी उम्र के जितने पौधे प्रतिवर्ष लगाकर उनका लालन-पालन करें! उन्होंने कहा कि छात्र शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण की रक्षा भी करें! पौधारोपण कार्यक्रम में नालंदा कान्वेंट स्कूल के लगभग 200 छात्र-छात्राएँ शामिल हुए तथा पौधों की रक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर नालंदा स्कूल के प्राचार्य राजेश राव हांडे, दीपिका सोलंकी, हर्षिता परिहार, नेहा जैन, तनुजा राणावत, राकेश प्रवीण, राजेश वैश्नव तथा अजय गौतम मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment