जाकिर नाईक के 'पीस टीवी' पर नकेल कसेगी केंद्र सरकार     

नई दिल्ली: केंद्र सरकार इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष ज़ाकिर नाईक के 'पीस टीवी' पर नकेल कसने की तैयारी कर रही है। इस बारे में आज एक बैठक हुई। जिला मानीटरिंग और राज्य मानीटरिंग कमेटी को एडवाइज़री जारी की जा रही है कि वे इस पर नजर रखें।  केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने कहा कि जिन चैनलों को ब्रॉडकास्टिंग की अनुमति होती है उन्हें लाइसेंस दिया गया है। जो बिना लाइसेंस के चैनल चला रहे हैं उनके उपकरण ज़ब्त हो सकते हैं। आज बैठक हुई। जिला मानीटरिंग और राज्य मानीटरिंग कमेटी को एडवाइज़री जारी हो रही है कि वे इस पर नजर रखें।उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय से भी कहा गया है कि सोशल मीडिया पर अगर कुछ दिखे तो उसे रिपोर्ट किया जाए, कार्रवाई होगी। इंटरनेट पर यूआरएल को ब्लाक किया गया है। सरकार कार्रवाई करेगी।

No comments:

Post a Comment