सिंहस्थ - बम की अफवाह से हड़कंप, तीन युवकों को गिरफ्तार किया
उज्जैन |सिंहस्थ में 5 स्थानों पर बम लगाए गए हैं, रोक सको तो रोक लो, फोन पर दी गई इस सूचना ने मंगलवार रात पुलिस की नींद उड़ा दी। रात 12 से 1 बजे के बीच आई सूचना से पुलिस महकमा हरकत में आ गया और आधा दर्जन विभाग के आला अधिकारी उज्जैन व नागदा की और दौड़े। एटीएस अधिकारी सुबह नागदा पहुंचे और बिरलाग्राम थाने में पूछताछ की। संबंधित नंबर की सर्चिंग कर पुलिस ने 5 घंटे बाद फोन करने वाले व्यक्ति को दबोच लिया। उससे पूछताछ करने पर अफवाह फैलाने वाले तीन युवक भी पकड़ा गए। एसपी सुरक्षा शिमाला प्रसाद ने बताया आरोपी भाया उर्फ अमित बिरलाग्राम सहित उसके साथी टोनू व घनश्याम को गिरफ्तार कर लिया गया है। किसी संदीप नामक युवक से उन्हें यह मोबाइल मिला था। 19 दिन पहले गुम हुआ था मोबाइलसाइबर सेल से मिली लोकेशन के अनुसार मोबाइल क्रमांक 9074523127 से फोन किया गया। टीम ने एक युवक रणजीत को पकड़ लिया। उसने बताया कि मोबाइल 30 अप्रैल की शाम को घर से कोई उठा ले गया था। जिस नंबर से फोन किया गया वह भी रणजीत के नाम से जारी हुआ
No comments:
Post a Comment