केनरा बैंक के डीजीएम के खिलाफ FIR दर्ज

कटनी। सिंडीकेट ने साजिस के तहत प्रसासन के सात करोड़ दबाने के मामले के तूल पकड़ने के बाद आबकारी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने केनरा बैंक के डीजीएम अशोक साहू केखिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानतकाअपराधिक प्रकरण दर्ज किया हैं। कोतवाली पुलिस में एसपी गौरब राजपूत के निर्देश पर आबकारी की शिकायत पर भादबि की धारा 420, 409 के तहत मुकदमा कायम किया है।भास्कर द्वारा आबकारी  अफसरों के हाई बोल्टेज  ड्रामे का खुलाशा करने से टेंडर के 22 दिन बाद प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैं। शुक्रवार की देर रात हुई एफ आईआर से सराब माफिया और बैंक अफसरों के दगावाजी की असलियत सामने आ गई है। जानकारी के अनुसार सिंडीकेट ने बैंक अफसरों से साठ गांठ कर मोडगेज प्रापर्टी पर डीडी बनवाई थी। इसी के चलते डीडी कैस नही हो पा रही थी।

No comments:

Post a Comment